झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन...वित्त मंत्री ने सदन में पेश की कैग रिपोर्ट

Jharkhand Assembly Winter Session: प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू की गई. जहां विपक्ष के द्वारा कई मुद्दों को लेकर सवाल उठाया गया. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर आज झारखंड में लघु खनिजों के प्रबंधन और भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक का वित्त लेखा परीक्षा
 

Jharkhand Assembly Winter Session: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पांचवां और आखिरी दिन है. प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू की गई. जहां विपक्ष के द्वारा कई मुद्दों को लेकर सवाल उठाया गया. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर आज झारखंड में लघु खनिजों के प्रबंधन और भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक का वित्त लेखा परीक्षा तथा विनियोग लेखा से संबंधित लेखा परीक्षा प्रतिवेदन सभा पटल पर रखेंगे.

वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने आज झारखंड में लघु खनिजों के प्रबंधन और भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक का वित्त लेखा परीक्षा व विनियोग लेखा से संबंधित लेखा परीक्षा प्रतिवेदन 2024-25 (कैग रिपोर्ट) सदन के पटल पर रखा. इससे पहले सत्र के चौथे दिन सदन में पेश किए गए झारखंड पर्यटन विकास और निबंधन संशोधन विधेयक 2025 को पास किया गया.