दूसरे चरण के मतदान को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव, जानें नया रूट प्लान 

 

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को मतदान के दौरान रांची में ट्रैफिक व्यवस्था में अहम बदलाव किए जाएंगे। चुनावी प्रक्रिया को सुचारू और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पिस्का मोड़ और तिलता चौक से वाहन आवागमन पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है।

वाहनों के रूट में बदलाव
पंडरा स्ट्रांग रूम की ओर जाने वाले सभी वाहनों पर 20 नवंबर को पूर्णतः रोक रहेगी। पिस्का मोड़ और तिलता चौक की ओर से आने-जाने वाले वाहनों का आवागमन शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान पिस्का मोड़ से काठीटांड़ और रातू की ओर जाने वाले वाहन न्यू मार्केट चौक, कांके रोड और रिंग रोड के रास्ते अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। वहीं, तिलता चौक से पिस्का मोड़ की दिशा में आने वाली गाड़ियां रिंग रोड के माध्यम से डायवर्ट की जाएंगी।

आपातकालीन सेवाओं पर असर
चुनाव के दौरान आपातकालीन सेवाएं और एंबुलेंस भी तिलता चौक से पिस्का मोड़ के बीच शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक प्रवेश नहीं कर पाएंगी। इन सेवाओं को भी वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा।

प्रशासन का सतर्क कदम
प्रशासन ने आवश्यकतानुसार अन्य मार्गों को भी अस्थायी रूप से बंद या डायवर्ट करने की तैयारी कर ली है। यह कदम चुनावी प्रक्रिया को व्यवधान रहित और पारदर्शी बनाने के लिए उठाया गया है।

नागरिकों के लिए सलाह
इस बदलाव के मद्देनजर प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय पर अपने यात्रा की योजना बनाएं और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।