कोहरा, बर्फीली और सर्द हवाओं से परेशान झारखंड वासियों..पूरा झारखंड ठिठुर रहा, गुमला में 4 डिग्री पहुंचा पारा...Alert जारी...

Jharkhand Weather Update: आज के मौसम की बात करें, तो आज भी जबर्दस्त शीतलहर चलने वाली है. आज तो आलम यह है कि पूरे राज्य का न्यूनतम तापमान लगभग 7 से 8 डिग्री के बीच में रहने वाला है. खासतौर पर खूंटी, लोहरदगा, पलामू, चतरा, गढ़वा, गुमला, हजारीबाग, रामगढ़ व लातेहार...
 

Jharkhand Weather Update: इस वक्त पूरा देश शीतलहर की मार झेल रहा है. लोग सामान्य तरह से काम नहीं कर पा रहे है. ऐसा होने का कारण हिमालय से आ रही कांकनी हवा शीतलहर के रूप में लोगों का हाल बेहाल कर रखी है. आलम यह है कि आश्रय घर में लोगों की भीड़ लगी हुई है, सारे के सारे बेड फूल हैं. जिस कारण रातू रोड फ्लाईओवर के नीचे भी इस कड़ाके की ठंड में लोग सोने को मजबूर हैं. रांची मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है.

मौसम का हाल ऐसा है कि अगर थोड़ी सी भी बर्फीली हवा शरीर में लग जाए, तो शरीर का वह हिस्सा एकदम सुन महसूस होता है. पिछले 24 घंटे की बात करें, तो सबसे कम तापमान गुमला का 4 डिग्री दर्ज किया गया. यहां पर तो आलम यह है कि घर से निकलने के पहले लोग सौ बार सोच रहे हैं. शाम के 4-5 बजते यहां का माहौल एकदम शांत हो जा रहा है.

वहीं, आज के मौसम की बात करें, तो आज भी जबर्दस्त शीतलहर चलने वाली है. आज तो आलम यह है कि पूरे राज्य का न्यूनतम तापमान लगभग 7 से 8 डिग्री के बीच में रहने वाला है. खासतौर पर खूंटी, लोहरदगा, पलामू, चतरा, गढ़वा, गुमला, हजारीबाग, रामगढ़ व लातेहार. जैसे जिलों में न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री भी रह सकता है. इन जिलों के लिए आज रांची मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद बताते हैं, वैसे तो नौकरी पेशा व बाकी जरूरी कारण से लोग घर के बाहर निकलते हैं, लेकिन अगर बहुत जरूरी ना हो तो कोशिश करें, धूप आने के बाद ही घर से बाहर निकलें. क्योंकि आज जबरदस्त शीतलहर चलने वाली है. इस मौसम को बिल्कुल भी हल्के में ना लें. खास कर बच्चे और बुजुर्ग घर से बाहर धूप निकलने के बाद ही निकलें, तो ज्यादा अच्छा है, वरना बीमार होने की संभावना बनी रहेगी.