चक्रधरपुर-चाईबासा रोड पर फायरिंग करने वाले दो अपराधी धराये, देसी पिस्टल और कारतूस बरामद

 

चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग पर हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई को एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने अंजाम दिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस ने जिन दो युवकों को पकड़ा है, उनमें एक की पहचान बुधलाल अंगिरया, निवासी बोराई गांव (गोईलकेरा थाना क्षेत्र) और दूसरे की पहचान बिरसा गागराई, निवासी चिटपिल गांव (टोकलो थाना क्षेत्र) के रूप में की गई है। इनके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस (0.33 एमएम) और दो स्मार्टफोन भी जब्त किए गए हैं।

गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी
डीएसपी बहामन टूटी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि 24 जुलाई को दोनों आरोपियों ने शारदा गांव के समीप हवाई फायरिंग की थी, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। इस घटना की गुप्त सूचना एसपी को मिली, जिसके बाद उन्होंने त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए।

पुलिस टीम ने जब शारदा गांव में छापेमारी की, तो आरोपी भागने लगे। लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। इस छापेमारी अभियान में मुफ्फसिल थाना प्रभारी चंदन शेखर, सहायक अवर निरीक्षक निमाई टुडू, यदुनंदन महतो, औरंगजेब खान तथा अन्य पुलिस जवान शामिल थे।