रांची से लौटते वक्त बाइक सवार दो छात्रों की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार बनी मौत की वजह
रातू थाना क्षेत्र के तिगरा बुचिडाड़ी के पास रविवार शाम करीब छह बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रांची से अपने गांव लौट रहे दो छात्र ब्लैक-ब्लू रंग की आपाचे मोटरसाइकिल (जेएच 01डीएन 4916) पर सवार थे। तेज रफ्तार के कारण उनकी बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे लगे चापाकल से टकरा गई। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान नगड़ी के एडचोरो गांव निवासी 20 वर्षीय श्याम कुमार (पिता प्रकाश साहू) और 22 वर्षीय राजकुमार (पिता सरोज साहू) के रूप में हुई है। राजकुमार मारवाड़ी कॉलेज में फाइनल ईयर का छात्र था, जबकि श्याम ने मैट्रिक के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। वहीं घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि श्याम कुमार बाइक चला रहा था और तेज रफ्तार के कारण वह संतुलन खो बैठा। बाइक चापाकल से टकराई, जिससे दोनों को गंभीर सिर की चोटें आईं और उनकी जान चली गई।
बताते चलें कि श्याम कुमार अपने परिवार में दो भाइयों में छोटा था। वहीं, राजकुमार के परिवार में पहले ही तीन साल पहले उसके भाई की रेल हादसे में मौत हो चुकी है। इस हादसे ने दोनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और मृतकों की मांओं की हालत बेहद खराब है। वहीं पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। हादसे के बाद से गांव और परिवार में शोक की लहर है। यह घटना एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के खतरों को उजागर करती है।