केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस 

 

रांची से सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। यह धमकी उन्हें शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कॉल के जरिए दी गई, जब वे कारगिल विजय दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए द्रास में मौजूद थे।

सूत्रों के अनुसार, द्रास में कार्यक्रम के दौरान संजय सेठ को एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें उन्हें धमकाया गया। फोन करने वाले की पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है और यह भी पता नहीं चल सका है कि कॉल किस स्थान से किया गया था।

धमकी मिलने के बाद संजय सेठ ने तुरंत स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस की टीमें अब कॉल करने वाले नंबर और उसकी लोकेशन को ट्रेस करने में लगी हैं। अधिकारियों ने कहा है कि इस मामले को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली जाएगी।

फिलहाल संजय सेठ की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।