पेट्रोल पंप की रोशनी में पढ़ते बच्चे का वीडियो, CM हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेकर मदद के निर्देश दिए
Jharkhand Desk: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की गई 8 वर्षीय एलेक्स मुंडा की कहानी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने एलेक्स की शिक्षा में हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है. सनी शारद ने अपने ट्वीट में रांची के रिंग रोड स्थित सुकुरहुटू की मार्मिक तस्वीर सामने रखी थी. उन्होंने लिखा था कि चौधरी फ़्यूल पेट्रोल पंप की रोशनी के नीचे हर रात 8 वर्षीय एलेक्स मुंडा पढ़ाई करता है. उसकी मां नूतन टोप्पो दिन भर पेट्रोल पंप पर मेहनत-मजदूरी करने के बाद रात को अपने बेटे को पढ़ाती हैं. सात साल पहले पति के निधन के बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी नूतन टोप्पो के कंधों पर आ गई थी. पत्रकार सनी शारद ने ट्वीट में मां-बेटे के संघर्ष और जज़्बे की सराहना करते हुए उम्मीद जताई थी कि एलेक्स एक दिन अपने परिवार का नाम रोशन करेगा.