धनबाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, कुल्हाड़ी से हमले के बाद शहर में बढ़ा भारी तनाव...

Dhanbad: हिंसक झड़प के दौरान अपराधियों ने रवि पासी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा. उसे तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां वो जीवन और मौत के बीच जूझ रहा है. इस घटना के बाद दोनों पक्ष उग्र हो गए और जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें इलाके में काफी तोड़फोड़ भी की गई...
 
Dhanbad: कोयलांचल धनबाद का पुटकी थाना क्षेत्र आपसी रंजिश की आग में सुलग उठा. पासी धौड़ा इलाके में दो पक्षों के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद अचानक हिंसक झड़प में बदल गया. देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे. इस दौरान अराजक तत्वों ने धारदार हथियार (कुल्हाड़ी) से एक युवक पर हमला कर दिया, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई. हमले में घायल युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया और स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

कुल्हाड़ी से जानलेवा हमले के बाद पत्थरबाजी

हिंसक झड़प के दौरान अपराधियों ने रवि पासी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा. उसे तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां वो जीवन और मौत के बीच जूझ रहा है. इस घटना के बाद दोनों पक्ष उग्र हो गए और जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें इलाके में काफी तोड़फोड़ भी की गई. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुटकी पुलिस के साथ-साथ आसपास के कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़कर स्थिति को फिलहाल नियंत्रण में लिया है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना को टालने के लिए पासी धौड़ा को पुलिस छावनी में बदल दिया गया. शांति बहाल करने के प्रयास किए गए.

कोयलांचल क्षेत्र में नए साल की शुरुआत गोलियों की तड़तड़ाहट से हुई. निरसा थाना क्षेत्र के खुदिया नदी काली माटी कॉलोनी में दो बाइक सवार अपराधियों ने गुरुवार को अंधाधुंध फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी. शुक्र है, इस घटना में कोई हादसा नहीं हुआ, लेकिन अफरा-तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शी गुड्डू चौहान ने बताया कि काली मंदिर की ओर से आती बाइक पर सवार दो युवकों में पीछे बैठे ने दोनों हाथों में पिस्टलें लहराते हुए अंधाधुंध फायरिंग की. 

फायरिंग करने वाले की पहचान गोराई सिंह के बेटे युवराज सिंह के रूप में हुई है. अचानक हुई फायरिंग की घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई. सूचना मिलने के बड़निर्सा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर 6 खोखे बरामद किए. मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस की जांच में इस घटना के पीछे 15 हजार रुपये के लेन-देन का विवाद बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि निरंजन नाम का युवक किसी से पैसा उधार लिया था. लेकिन उस लौटने में टालमटोल कर रहा था. जिससे गुस्साए दूसरे गुट के युवकों ने उसे तलाशते हुए मुहल्ले में फायरिंग कर दी.