आर्यभट्ट सभागार में मतदान जागरूकता कार्यशाला का आयोजन, डीसी वरुण रंजन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ 
 

 

आगामी विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर रांची जिला में स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-उपायुक्त, रांची वरुण रंजन द्वारा द्वारा आर्यभट्ट सभागार मोरहाबादी रांची, में मतदान जागरूकता कार्यशाला (रांची जिला अंतर्गत सभी VAF/ELC के लिए) का दीप प्रज्वलित कर किया उद्धघाटन किया गया । 

जागरूकता कार्यशाला में मुख्य रूप से वरीय पुलिस अधीक्षक रांची, चंदन कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त रांची, दिनेश कुमार यादव एवं परीक्ष्यमान सहायक दण्डाधिकारी सह सहायक समाहर्ता, रांची, आदित्य पांडेय शामिल हुए।

इस जागरूकता कार्यशाला में VAF ( बैंक/ रेस्टुरेंट/सरकारी कार्यालय/ निजी संस्थान/और एलसी) के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। साथ ही साथ, ELC के सभी नोडल पदाधिकारी भी इस कार्यशाला मे शामिल हुए । विभिन्न कॉलेज के छात्र - छात्राओं ने संगीत, नृत्य, नुक्कड़ नाटक इत्यादि के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया ।  

सभी सोशल मिडिया Influencers के लिए स्वीपाथॉन के नाम से रिल प्रतियोगिता लॉन्च किया गया, जिसमे विभिन्न वर्गों में कुल एक लाख रुपये तक का पुरुस्कार दिया जाएगा। सभी इंफ्लुएंकर्स अपने कला के माध्यम से ऑनलाइन मतदाताओं को जागरूक करेंगे ।