पश्चिमी सिंहभूम : लेयांगी गांव में जोबा माझी का जोरदार स्वागत, ग्रामीणों ने विकास की जताई उम्मीद 

 

पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बंदगांव प्रखंड के सुदूर सिन्दूरीबेड़ा पंचायत के लेयांगी गांव में गुरुवार को सिंहभूम की सांसद जोबा माझी का अभिनंदन समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पारंपरिक नृत्य और गीत के माध्यम से सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया। ग्रामीणों के अनुसार, यह पहली बार था जब किसी सांसद ने लेयांगी गांव का दौरा किया। इससे पहले, जोबा माझी मंत्री और विधायक के रूप में कई बार गांव आ चुकी थीं, लेकिन सांसद के रूप में यह उनका पहला दौरा था।

अभिनंदन समारोह के दौरान ग्रामीणों ने सांसद जोबा माझी को गांव और आस-पास की समस्याओं से अवगत कराया और उनसे समाधान की मांग की। मुख्य रूप से सड़क, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं की समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया गया। सांसद ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी प्राथमिकता गांवों तक विकास लाना है और पहले भी कई समस्याओं का समाधान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि बाकी समस्याओं को भी जल्द ही सुलझाया जाएगा।

सांसद जोबा माझी ने अपने संबोधन में ग्रामीण विकास को राज्य की प्रगति का आधार बताया और कहा कि उनकी हमेशा यही कोशिश रही है कि गांवों तक विकास की योजनाएं पहुंचे। उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मंईयां सम्मान योजना और सर्वजन पेंशन योजना जैसी योजनाओं ने महिलाओं और बुजुर्गों को सशक्त बनाया है। इसके साथ ही, उन्होंने युवाओं से अपनी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं के प्रति जागरूक रहने की अपील की।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सांसद ने हेमंत सोरेन सरकार को फिर से सत्ता में लाने के लिए जनता से समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि वह हमेशा ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहेंगी और हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी रहेंगी। समारोह में सांसद के साथ झामुमो के युवा नेता जगत माझी का भी सम्मान किया गया, जिनको शॉल ओढ़ाकर और फूलों का गुलदस्ता भेंटकर अभिनंदित किया गया।

इस अवसर पर सिन्दूरीबेड़ा पंचायत की मुखिया सीमा चाम्पिया, ग्राम मुंडा समसोन बोदरा, गोयरा रुगु, डेबरा सिरूम, मानकी एडवर्ड बाडिंग, याकूब चाम्पिया, जोहन चाम्पिया और बासु लोमगा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। सांसद के आगमन से गांव में उत्सव का माहौल था और ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद के साथ इस समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।