चांडिल डैम में 'व्हील वाश' स्टंट बना विमान हादसे का कारण, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Sep 26, 2024, 14:37 IST
अलकेमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के एक सेसना-152 ट्रेनिंग विमान की दुर्घटना का चौंकाने वाला कारण सामने आया है। कंपनी के मालिक मृणाल कांति पाल और चीफ फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर कैप्टन अंशुमन ने बताया कि हादसे से पहले पायलट चांडिल डैम में 'व्हील वाश' स्टंट कर रहा था, जिसके चलते यह दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना घटी।
एएआईबी ने जारी की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट
एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने 20 अगस्त को हुए इस हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट अपनी वेबसाइट पर जारी की है। इस रिपोर्ट में हादसे की गंभीरता को सामने लाया गया है और विमानन सुरक्षा के मानकों पर दोबारा विचार करने की आवश्यकता जताई गई है।