क्या झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बदलेंगे पाला? कांग्रेस नेता ने दिया बड़ा बयान

Jharkhand Desk: ‘आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से बात हुई. झारखंड में हमारा ‘इंडिया’ गठबंधन पूरी तरह एकजुट और मजबूत है. हम जन-केंद्रित कल्याणकारी नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो राज्य के हर नागरिक की आकांक्षाओं को दर्शाती हैं.’
 

Jharkhand Desk: कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से फोन पर बातचीत की और राज्य की राजनीतिक अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से यह चर्चा थी कि हेमंत सोरेन बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकते हैं. इस संबंध में कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर वेणुगोपाल ने हेमंत सोरेन से बातचीत की. वेणुगोपाल ने X पर पोस्ट कर कहा, ‘आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से बात हुई. झारखंड में हमारा ‘इंडिया’ गठबंधन पूरी तरह एकजुट और मजबूत है. हम जन-केंद्रित कल्याणकारी नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो राज्य के हर नागरिक की आकांक्षाओं को दर्शाती हैं.’

उन्होंने आगे कहा कि दक्षिणपंथी ट्रोल नेटवर्क की अफवाहें और दुष्प्रचार उनकी बढ़ती हताशा का संकेत हैं. वेणुगोपाल के अनुसार, ‘हम ऐसी सस्ती ट्रोलिंग से प्रभावित नहीं होते. जनता का हम पर विश्वास अटूट है. हमारी एकता अक्षुण्ण है, हमारा उद्देश्य स्पष्ट है, और हमारा गठबंधन पहले से कहीं अधिक मजबूत है.

अटकलों को तब और हवा मिली जब JMM के वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन के दिल्ली के अस्पताल में भर्ती होने के दौरान भाजपा के कई बड़े नेता उनसे मिलने पहुंचे. इसके बाद हेमंत सोरेन और उनकी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के दिल्ली में लंबे प्रवास और भाजपा नेताओं के साथ कथित मुलाकातों की खबरों ने इन कयासों को और मजबूत कर दिया. इससे पहले, बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान JMM की ओर से एक भी सीट पर उम्मीदवार न उतारने के फैसले को भी राजनीतिक गलियारों में अलग-अलग नजरों से देखा गया था.