दिल्ली से रांची आयी युवती का रेलवे स्टेशन से अपहरण, जांच में जुटी पुलिस 

 

झारखंड की राजधानी रांची से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां चुटिया थाना क्षेत्र स्थित रांची रेलवे स्टेशन रोड से एक युवती का अपहरण कर लिया गया। जानकारी के अनुसार, अपहृत युवती अपनी मां के साथ दिल्ली से रांची आई थी। गुरुवार सुबह लगभग 4 बजे, दोनों मां-बेटी रांची रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरीं और ऑटो लेने के लिए स्टेशन के बाहर आ गईं। इसी दौरान किसी ने ऑटो से युवती का अपहरण कर लिया। युवती गुमला की रहने वाली बताई जा रही है।

पुलिस ने CCTV और मोबाइल लोकेशन से तलाश शुरू की
इस घटना की जानकारी मिलते ही चुटिया पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई। अपहृत लड़की की मां ने चुटिया थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी DSP के नेतृत्व में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। फिलहाल युवती का कोई पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन के माध्यम से उसकी तलाश कर रही है।