युवा आक्रोश रैली : पुलिस की लाठीचार्ज में भाजपा के कई नेता घायल, बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर साझा की तस्वीरें 

 

मोरहाबादी मैदान आज युद्धभूमि की तरह दिख रहा है। एक तरफ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बैनर तले अपने हक़ की मांग करने वाले युवा सड़कों पर उतरे हैं, तो दूसरी तरफ़ पुलिस विधि-व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश में लगी है। दोनों पक्षों के बीच की इस तनातनी ने मैदान को रणक्षेत्र में तब्दील कर दिया है। इस आक्रोश रैली का नेतृत्व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी कर रहे हैं, जिन्होंने पुलिस कार्रवाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं और लिखा, "हेमंत सरकार को अब ये आंसू गैस, वाटर कैनन और कंटीले तार भी नहीं बचा पाएंगे। युवाओं को उनके हक की नौकरी और इंसाफ़ दिलाने की निर्णायक लड़ाई का शंखनाद हो चुका है।"


भाजपा के शीर्ष नेताओं ने भी इस कार्रवाई की निंदा की। पुलिस द्वारा लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं, जिनमें बोकारो के युवा मोर्चा अध्यक्ष विशाल गौतम समेत पांच कार्यकर्ता भी शामिल हैं। घायल युवाओं के प्रति भाजपा नेताओं ने सहानुभूति जताई और सरकार पर जमकर हमला बोला। 

इस मौके पर भाजपा के एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि हेमंत सरकार ने पिछले पांच वर्षों में युवाओं को सिर्फ ठगा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री और विधायक अपने स्वार्थ में लगे हुए हैं और आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यकों को धोखा दिया जा रहा है। उरांव ने कहा, "हेमंत सोरेन को इन पांच सालों का हिसाब देना ही होगा।"

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने भी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि इस सरकार ने परिवारवाद को प्राथमिकता दी है। उन्होंने चम्पई सोरेन को हटाने का उदाहरण देते हुए कहा कि यह सरकार केवल अपने परिवार को बढ़ावा दे रही है और आदिवासियों के हक़ की अनदेखी कर रही है। मुंडा ने कहा, "सरकार जेपीएससी-जेएसएससी जैसी परीक्षाओं को तो करवा रही है, लेकिन पेपर लीक हो रहे हैं और मेरिट लिस्ट का कोई महत्व नहीं रह गया है।"

केंद्रीय मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि राज्य की जनता और युवाओं के आक्रोश से हेमंत सरकार डरी हुई है। उन्होंने कहा, "चुनाव से पहले सरकार ने 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन अब जनता वही जवाब मांगने यहां आई है।" इस पूरे घटनाक्रम से झारखंड में युवाओं का आक्रोश और सरकार के प्रति बढ़ता अविश्वास साफ़ तौर पर दिख रहा है।