पटना में स्पाइस जेट के विमान के इंजन में लगी आग

 
spice jet engine

पटना से दिल्ली जाने वाली विमान स्पाइस जेट के इंजन में आग लग गई है. पटना एयरपोर्ट पर रविवार को स्पाइस जेट की फ्लाइट Sg 725  के इंजन में आग लग गई. इस विमान ने करीब 185 यात्रियों और क्रू मेंबर्स के साथ दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. जिसके कुछ देर के बाद ही पायलट को यह पता लगा कि इंजन में आग लग गयी है. इसके बाद इंजन से धुआं निकलने लगा. हादसा दोपहर 12 बजे हुआ. इसके बाद अफरातफरी का मौहाल बन गया.

Bihar latest news Patna Delhi Spice jet caught fire Spice jet - हादसाः पटना  से दिल्ली जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट में लगी आग

बता दें कि आम लोगों ने ये सुचना दी कि स्पाइस जेट के इंजन में आग लगी है. फुलवारी सरीफ के लोगों ने इस घटना की जानकारी दी जिसके बाद तुरंत एक्शन लिया गया. 

फ्लाइट यात्रियों से भरी हुई थी. हालांकि राहत की बात ये है कि फ्लाइट को सुरक्षित लैंड करा लिया गया है. फिलहाल यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है. किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. मौके पर एंबुलेंस पहुंच गई है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि किस वजह से इंजन में आग लगी है.