एक शख्स ने रेस्तरां में नूडल्स किया आर्डर, आधा खाने के बाद उसमें नजर आया मेंढक

 
viral video

अगर आप भी खाने के शौकीन हैं तो शायद ये खबर आपको जरूर हैरान कर देगी. एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स को ऐसे नूडल्स परोस दिए गए जिसमें जिंदा मेंढक पड़ा था. हैरानी की बात है कि नूडल्स खाने वाले लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी. 

नूडल्स खाने के बाद पता चला अंदर गिरा था मेंढक, वीडियो देखते ही आ जाएगी उल्टी!

दरअसल ये पूरी घटना का वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि वीडियो जापान के किसी रेस्तरां का है. जहां भूख लगने पर शख्स ने नूडल्स का ऑर्डर दिया. नूडल्स सामने आते ही शख्स फटाफट नूडल्स खाने लगा और कुछ देर में पूरा बॉक्स साफ कर दिया. इसी बीच बॉक्स में उस  शख्स को एक जिंदा मेंढक रेंगता नजर आया, जिसे देखकर उसकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. 

वैसे नूडल्स बॉक्स में मेंढक मिलने से जुड़ा वीडियो अभी तक करीब 70 लाख व्यूज बटोर चुका है. 18 हजार से ज्यादा लोगों ने इसपर लाइक किया जबकि बड़ी तादाद में लोग कमेंट कर रहे हैं. वीडियो ट्विटर पर @kaito09061 नाम के हैंडल से 22 मई को शेयर किया गया है.