नवाब मलिक के आरोपों पर संदीप वानखेड़े की पत्नी का पलटवार, जानिए क्या कहा

 
क्रांति

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की ओर से एनसीबी के समीर वानखेड़े पर किया गया जुबानी हमला अब गहराता नजर आ रहा है। नवाब मलिक के हमलों का जवाब देने समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति आगे आईं। उन्होंने नवाब मलिक पर पलटवार करते हुए कहा, " सावन के अंधे को हरियाली दिखती है।" बता दें, मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर प्राइवेट आर्मी के जरिए उगाही करने का आरोप लगाया। यही नहीं उन्होंने कहा कि समीर 10 करोड़ के कपड़े पहनते हैं। 

Ad

क्रांति ने ट्वीट करते हुए कहा, " समीर की सभी संपत्ति उनकी मां ने अर्जित की है, जिस वक्त वह जिंदा थीं। वास्तव में कुल संपत्ति 50 ना कि 100 करोड़ की है। 15 साल की आयु से समीर वानखेड़े के पास यह है और सभी कागजात सरकारी नौकरशाह के नियमों के अनुसार सरकार के सामने पेश किए जाते हैं। वह बेनामी संपत्ति नहीं है। " 

उपचुनाव मतगणना: कुशेश्वरस्थान में जदयू आगे- https://newshaat.com/bihar-local-news/byelection-vote-counting-jdu-ahead-in-kusheshwarsthan/cid5689636.htm