पर्यटकों को अपना शिकार बना रहे 10 हजार बंदरों की होगी नसबंदी
 

 

उत्तर प्रदेश के आगरा में बंदरो का आतंक बढ़ता जा रहा है. इसी को देखते हुए आगरा नगर निगम ने इसको लेकर रणनीति तैयार की है. यहां करीब 10 हजार बंदरों की नसबंदी की जाएगी. इसके लिए निगम प्रशासन ने वन विभाग से अनुमति भी ले ली है. पहले चरण में ताजमहल के आसपास करीब पांच सौ बंदरों की नसबंदी की जाएगी. सरकार इसके लिए चार करोड़ रुपए खर्च करेगी.

नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार ने बताया कि ताजमहल में जल्द ही अभियान चलाकर बंदरों को पकड़ा जाएगा और उनका बधियाकरण किया जाएगा. इसके लिए वन विभाग के साथ वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम से भी समन्वय बना लिया गया है. ताजमहल से बंदरों का आतंक खत्म किया जाएगा. 

बता दें ताजमहल घूमने आने वाले पर्यटकों को बंदर लगातार अपना शिकार बना रहे हैं. यहां के बंदर इतने खूंखार हो चुके हैं कि पिछले 6 महीने के भीतर दर्जनों लोगों को काट कर घायल कर चुके हैं. बंदरों के आतंक के कारण यहां आने वाले पर्यटक भयभीत रहते हैं. जिसका सीधा असर ताजमहल पर पड़ रहा है. ताजमहल को बंदरों के आतंक से मुक्त करने के लिए अभियान चलाकर 10 हजार बंदरों को पकड़ा जाएगा और उनकी नसबंदी की जाएगी.