CM ममता की सुरक्षा करने वाले सुरक्षाकर्मियों की 2 रिवॉल्वर चोरी

 
nmkjnh

पश्चिम बंगाल की मुख़्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा करने वाले सुरक्षाकर्मियों की  2 रिवॉल्वर चोरी हो गई है. जी हां मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिर्फ रिवॉल्वर ही नहीं मोबाइल फोन और कुछ रुपए भी गायब हैं जो एक बैग में थे. ये घटना कूचबिहार की है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी.

दरअसल सीएम ममता बनर्जी फ्लाइट से गुवाहटी जा रही थीं. फ्लाइट में ममता के साथ केवल दो ही सुरक्षाकर्मी जा सकते थे, ऐसे में बाकी के सुरक्षाकर्मी ट्रैन से  पहले ही गुवाहाटी पहुंचे थे जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंदिर में पूजा और दर्शन करने गई थीं. वहीं वापसी में यही सुरक्षाकर्मी ट्रेन से कोलकाता वापस आ रहे थे. कल सुबह कूचबिहार स्टेशन में इनको पता चला कि एक बैग गायब है. उस बैग में  2 रिवॉल्वर थी और कुछ रुपए भी थे. फ़िलहाल पश्चिम बंगाल पुलिस रेल पुलिस की मदद से छानबीन कर बैग को तलाशने में जुटी हुई है.  

Read more at: https://newshaat.com/national-news/national-top-5-news/cid6092986.htm