देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90,928 नए मामले आए सामने 
 

 

देश में कोरोना के मामलों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं पिछले 24  घंटे में कोरोना के 90,928 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो बुधवार की तुलना में 56.5 फीसदी अधिक है. कल 58,097 नए कोरोना केस रिपोर्ट हुए थे. पिछले 24 घंटे में 325 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है. देश में कोरोना से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा 4,82,876 पर पहुंच गया है. इतना ही नहीं ओमिक्रॉन वैरिएंट की बात करें तो देश में इसके केसों की संख्या बढ़कर 2,630 हो गई.

आपको बता दे कि देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,51,09,286 हो गई है. वहीं इस महामारी से मरने वालों की तादाद 4,82,876 हो गई है. देश में दैनिक सकारात्मकता दर बढ़कर 6.43% और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.47% तक पहुंच गई है. इसके साथ ही राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,48,67,80,227 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 91,25,099 लोगों का टीकाकरण किया गया है.

Read more at: https://newshaat.com/national-news/main-accused-in-bully-bye-app-case-arrested-from-assam/cid6181630.htm