भाषण देते-देते रो पड़े असदुद्दीन ओवैसी  

 

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद में नमाज के बाद भावुक हो गए और भाषण देते देते रो पड़े. इस दौरान ओवैसी ने कहा कि खरगोन में मुसलमानों के घरों को तोड़ दिया गया.  जहांगीरपुरी में उनके साथ हिंसा हुई, लेकिन वे मैदान नहीं छोड़ने वाले हैं. 

आपको बता दें कि ओवैसी ने आरोप लगाया कि देश में एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. उनकी नजरों में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जहां पर सीधे तौर पर एक धर्म के खिलाफ कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि हिम्मत मत खोना आप लोग, जालिमों तुम भी सुनो, मुझे इस मौत से कोई डर नहीं लगता है, हम तुम्हारे जुल्मों से भी नहीं डरने वाले हैं. तुम्हारी हुकूमत भी हमे नहीं डरा सकती है. हम सबर से काम लेंगे, लेकिन मैदान कभी नहीं छोड़ेंगे.