मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, अगले डेढ़ साल में 10 लाख दी जाएंगी नौकरियां 

Report: Sakshi
 

सरकारी नौकरी के इंतजार में बैठे 12वीं पास से लेकर डिग्री होल्डर युवाओं के लिए सुनहरा अवसर अब आ चूका है. जी हां मोदी सरकार ने आज यानि की मंगलवार की सुबह को नौकरियों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों की समीक्षा की है और सरकार ने ये ऐलान किया है अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियां दी जाएंगी। पीएम मोदी ने मिशन मोड में नौकरी देने के निर्देश दिए हैं.

आपको बता दें कि पीएमओ इंडिया अकाउंट से ट्वीट कर इससे सम्बंधित जानकारी दी गई है. ट्वीट में कहा गया कि  'पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रालयों एवं विभागों में मानव संसाधन की समीक्षा की है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार को आदेश दिया है कि अगले डेढ़ सालों में इस पर मिशन मोड में काम किया जाए और 10 लाख लोगों को भर्ती किया जाए.' 

वैसे बता दें रोजगार के मुद्दे को लेकर हमेशा  विपक्षी पार्टियां बीजेपी को घेरती रही हैं. कांग्रेस ने भी इसी मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को कई बार घेरा है। ऐसे में पीएम मोदी की ये घोषणा विपक्ष के सवालों का जवाब भी देगी और देश में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने में एक अहम कदम साबित होगी.

Read more at: https://newshaat.com/politics/JDU-took-action-on-4-leaders-including-state-spokesperson/cid7829283.htm