दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका को सीबीआई कोर्ट ने किया खारिज 

 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. राउज एवेन्यू की विशेष सीबीआई कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज कर दी है. बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 30 जून को गिरफ्तार किया था. 

आपको बता दें कि इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रहे ईडी टीमों ने सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगियों से संबंधित कई जगह छापेमारी की. वैसे ईडी द्वारा कथित तौर पर दावा किया गया था कि दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगियों के यहां छापेमारी में करोड़ों रुपये कैश और आभूषण बरामद किया गया . ईडी ने ये बताया था कि सत्येंद्र जैन के सहयोगी प्रकाश ज्वैलर के यहां छापेमारी में 2.23 करोड़ कैश मिला था जबकि एक अन्य सहयोगी वैभव जैन के यहां  41.5 लाख कैश और 133 सोने के सिक्के मिले. जबकि जीएस मथारू के यहां 20 लाख रुपये कैश मिला है.