कर्नाटक में चॉकलेट बना काल, रैपर समेत निगलने की से एक बच्ची की गई जान

 

कर्नाटक के उडुपी जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां एक 6 साल की बच्ची की जान चॉकलेट ने ले ली. बच्ची की मौत के बाद से उसके परिजनों समेत स्कूल वह शहर भर में गम का माहौल है. दरअसल उस 6 साल की बच्ची ने बिना रैपर हटाएं चॉकलेट खा ली. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. 

आपको बता दें बुधवार को वो 6 साल की बच्ची स्कूल जाने के लिए घर से बस में चढ़ रही थी. इसी दौरान उस बच्ची ने बिना रैपर हटाएं चॉकलेट खा ली. वो चॉकलेट उस बच्ची के गले में अटक गई जिसके बाद बच्ची वहीं गिर गई. फिर क्या उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उस बच्ची की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए मणिपाल केएमसी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में भेज दिया गया है. दूसरी तरफ मामले की जांच कर रही बैंदूर पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.