दिल्ली नगर निगम चुनाव कार्यक्रम की हुई घोषणा, 4 दिसंबर को मतदान और 7 दिसंबर को होगी मतगणना 

 

राज्य निर्वाचन आयोग ने आज दिल्ली नगर निगम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी. एमसीडी चुनाव 4 दिसंबर को होंगे. वहीं, मतगणना 7 दिसंबर को होगी.  दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग के कमिश्नर विजय देव ने बताया कि इस बार दिल्ली में 250 वार्ड निर्धारित किए गए हैं. इस बार 1 करोड़ 46 लाख 73 हजार मतदाता वोटिंग में हिस्सा लेंगे. 

दिल्ली  राज्य निर्वाचन आयोग के कमिश्नर विजय देव ने तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि 250 वॉर्ड में 2011 के सेंसेंज के अनुसार से 42 सीट को एससी के लिए, वहीं महिलाओं के लिए 21 सीट रिजर्व किया गया है. 104 सीट अलग से महिलाओं के लिए रिजर्व किया गया है. कुल 13665 पोलिंग स्टेशन होंगे. चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल होगा. 

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने एमसीडी चुनाव के लिए अपने अधीन आए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. चुनाव आयोग ने कहा है कि मजबूरी होने पर ही वह छुट्टी पर जा सकते हैं, लेकिन इस संबंध में आयोग से स्वीकृति लेनी होगी।