कर्नाटक में भूकंप के झटके हुए महसूस, तीव्रता 3.4

 

कर्नाटक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कर्नाटक के हासन जिले और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है. आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि कोडागू जिले में सोमवरपेट के निकट कई गांवों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र हासन जिले के होलेनरसीपुरा तालुक में नागरनहल्ली ग्राम पंचायत के अंतर्गत मलूगनहल्ली गांव था. भूकंप के झटके 40-50 किलोमीटर के दायरे तक महसूस किये गए. वैसे भूकंप से किसी के हताहत की खबर नहीं है. 

वैसे बुधवार को अफगानिस्तान में तेज भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. इतना ही नहीं भूकंप में करीब 1,000 लोगों की मौत हो गई और 1,500 से अधिक लोग घायल हो गए. वैसे देश में दशकों में आया यह सर्वाधिक विनाशकारी भूकंप है. वहीं, अधिकारियों ने आशंका जताई कि मृतक संख्या और बढ़ सकती है.