लखनऊ के लेवाना होटल में लगी आग, 15 लोगों को किया गया रेस्क्यू, 2 की मौत 

 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक होटल  लेवाना में भीषण आग लग गई. आग लगते ही होटल के अंदर अफरा- तफरी का माहौल बन गया था. जब आग लगी, तब होटल के अंदर कई गेस्ट मौजूद थे. उन्हें बाहर निकाला जा रहा है. मौके पर दमकल और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए हैं. अब तक 15 लोगों को रेस्क्यू किया गया है और दो लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है. 

बता दें लेवाना होटल हजरतगंज इलाके में स्थित हैं.  मिली जानकारी के अनुसार, आग से कर्मचारियों और मेहमानों समेत कई लोग झुलस गए. कई लोग बेहोश भी हो गए.  कमरों में धुआं भर जाने से होटल में ठहरे लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

वैसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लेवाना होटल में लगी आग का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने और राहत -बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.