दार्जलिंग में ममता मोमोज बनाती आई नजर, क्या इसके पीछे कोई सियासी मायने? 

 

दार्जलिंग से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक वीडियो वायरल हो रही हैं. इस वीडियो में ममता एक स्थानीय स्टॉल पर बैठकर मोमोज बनाते नजर आई हैं. हालांकि ममता के इस स्टंट को पोलिटिकल स्टंट माना जा रहा है. क्योंकि ऐसा करके ममता बनर्जी आम जनता के दिलों में सीधे उतरना चाहती है. 

जानकारी के लिए बता दें गुरुवार को ममता दार्जलिंग में एक स्थानीय मोमोज के स्टॉल पर पहुंच गई और वहां मोमोज बना रही महिला के साथ बैठक मोमोज बनाने में उसकी मदद करने लगीं. इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है. वैसे ये पहली बार नहीं बार नहीं हुआ है इससे पहले भी मिदनापुर के दौरे के दौरान ममता ने सड़क किनारे चाय दुकान पर अपनी कार रोकी और चाय बनाकर लोगों को पिलाई. 

वैसे बता दें दार्जिलिंग कभी भी टीएमसी का गढ़ नहीं रहा. यहां पिछले कई सालों से बीजेपी का दबदबा रहा है. ऐसे में पंचायत चुनाव और उसके बाद लोकसभा चुनाव हैं. ऐसे में तृणमूल कांग्रेस का मुख्य लक्ष्य उत्तर बंगाल में अपनी पार्टी को मजबूत करना है.