NIA ने देशभर में PFI के ठिकानों पर किया रेड, 100 से अधिक कैडर को किया गिरफ्तार 
 

 

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने देशभर के 11 राज्यों में शिकंजा कसा है. जी हां  पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ NIA ने  11 राज्यों में छापेमारी की है. इतना ही नहीं  पीएफआई के करीब 100 से अधिक कैडर को गिरफ्तार भी किया गया है. एनआईए ने इसे ‘अब तक का सबसे बड़ा जांच अभियान’ करार दिया है.

 

जानकारी के अनुसार NIA ने अब तक सबसे ज्यादा 22 लोगों को केरल से गिरफ्तार किया है. जबकि, महाराष्ट्र और कर्नाटक से 20-20 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके अलावा तमिलनाडु से 10, असम से 9, उत्तर प्रदेश से 8, आंध्र प्रदेश से 5, मध्य प्रदेश से 4, पुडुचेरी और दिल्ली से 3-3 और राजस्थान से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. वैसे बिहार के अररिया, पूर्णिया और औरंगाबाद में भी पीएफआई और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेसी की छापेमारी चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पटना के फुलवारीशरीफ में गजवा-ए-हिंद स्थापित करने की साजिश हो रही थी. इस मामले में NIA ने हाल ही में रेड मारी थी.