एक बार फिर स्पाइसजेट में आई तकनीकी खराबी, दूसरे विमान से यात्रियों को भेजा गया पुणे

 

पिछले कुछ समय में देश की कई प्रतिष्ठित एयरलाइन्स पर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. इमरजेंसी लैंडिंग से लेकर दूसरी तकनीकी खराबी ने यात्रियों के मन में डर पैदा कर दिया है. वैसे सबसे ज्यादा तकनीकी खराबी स्पाइसजेट से सामने आई है. वहीं एक बार फिर स्पाइसजेट के विमान में तकनीकी खराबी आई है. विमान जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान के लिए तैयार थी, इसी दौरान फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने की सूचना मिली. जिसके बाद जयपुर से पुणे जाने वाली विमान की उड़ान को रद्द कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार विमान में तकनीकी खराबी की जब खबर आई उस वक्त 33 यात्री उस प्लेन में सवार थे. विमान में तकनीकी खराबी की सूचना मिलने के बाद विमान कंपनी के अधिकरियों में हड़कंप मच गया.  विमान में सवार सभी यात्रियों को तुरंत दूसरे विमान से पुणे के लिए रवाना किया गया.