जहांगीरपुरी में हुई हिंसा पर ओवैसी ने BJP और केजरीवाल पर साधा निशाना

 

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने का ऐलान कर दिया है. इतना ही नहीं दिल्ली नगर निगम के इस फैसले का AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने विरोध जताया है. ओवैसी ने दिल्ली की सत्ता में बैठे आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल को भी निशाना साधा है. 

आपको बता दे कि ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, बीजेपी ने गरीबों के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. अतिक्रमण के नाम पर यूपी और एमपी जैसे दिल्ली में घरों को तबाह करने जा रही है. कोई नोटिस नहीं, अदालत जाने का मौका नहीं, बस गरीब मुसलमानों को जिंदा रहने की सजा देना. अरविंद केजरीवाल को अपनी संदिग्ध भूमिका को स्पष्ट करना चाहिए.  

 

इतना ही नहीं एक और ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि, क्या उनकी सरकार का पीडब्ल्यूडी इस "विध्वंस अभियान" का हिस्सा है? क्या जहांगीरपुरी के लोगों ने उन्हें इस तरह के विश्वासघात और कायरता के लिए वोट दिया?! उनका बार-बार बचना "पुलिस हमारे नियंत्रण में नहीं है" यहां काम नहीं करेगा। निराशाजनक स्थिति।