प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में 20 मिनट की पूजा-अर्चना 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन किया. यहां से 10 किलोमीटर रोड शो करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर पहुंचे और यहां उन्होंने 20 मिनट पूजा की. जानकारी के मुताबिक  पीएम मोदी की पूजा के दौरान सभी मंदिर खाली रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले यहां गौरी गणेश की पूजा की. इसके बाद मुख्य मंदिर में रुद्राभिषेक किया. इस अवसर पर देवघर बाबा मंदिर के सरदार पंडा गुलाब नंद झा विशेष रुप से मौजूद रहेंगे. 5 पंडितों का दल पीएम को मंदिर में रुद्राभिषेक के साथ पूजा अर्चना की.

आपको बता दें कि  पूजा के बाद प्रधानमंत्री देवघर कॉलेज ग्राउंड में सभा में शामिल हुए. यहां पर कहा कि हम जिसका शिलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम करते हैं। हम जनता की अपेक्षाओं को समझते हैं. उनके पाई-पाई का काम करते हैं. इसके पहले एयरपोर्ट में उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री ने कोलकाता की फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने कहा कि देवघर से झारखंड के विकास को गति देने का सौभाग्य मिला है. उन्होंने 16 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए कहा कि इससे झारखंड के विकास को बल मिलेगा.