हिरासत में ली गई प्रियंका गांधी, कहा- जनता महंगाई से परेशान, लेकिन इन लोगों को नहीं दिख रही महंगाई 

 

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन किया. राजधानी दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मोर्चा संभाला और पार्टी नेताओं का नेतृत्व किया. इस दौरान दोनों को ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वहीं हिरासत में लेने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा, इन्हें महंगाई नहीं दिख रही है तो हम प्रधानमंत्री आवास तक चल कर महंगाई दिखाना चाहते है. 

प्रियंका गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के ही लोग कहते हैं कि उन्हें महंगाई दिख नहीं रही है. जनता महंगाई से परेशान है. हम जब महंगाई दिखाने जाते हैं तो हमें रोका जाता है. जनता की आवाज को दबाया जाता है. प्रियंका ने कहा कि, देश के पीएम ने हिंदुस्तान की संपत्ति को अपने मित्रों को बेच दिया है. जानकारी के लिए  बता दें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश और रंजीत रंजन सहित तमाम नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने उन्हें लाइंस किंग्सवे कैंप में रखा है.