बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा 

 

झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि फोन पर रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सीआईएसएफ के जवानों ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है. इस धमकी के बाद रांची एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई. 

रांची एयरपोर्ट निदेशक के अनुसार शुरुआती जांच में यह धमकी भरा कॉल डराने वाले कॉल था. वैसे एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. फिलहाल ऐसी कोई बात नहीं है. यह फोन महज डराने के लिए किया गया था. बता दें, रांची एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद थोड़ी देर के लिए एयरपोर्ट परिसर में अफरातफरी की स्थिति बन गयी. सुरक्षाकर्मियों ने एयरपोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे को खंगालना शुरू कर दिया.