नगर निगम में OTS योजना से दो करोड़ की रिकॉर्ड वसूली, राजस्व बढ़ोतरी पर नगर आयुक्त ने कसा शिकंजा — हर वार्ड में टार्गेट आधारित अभियान का निर्देश
Gaya: नगर निगम कार्यालय में बुधवार को नगर आयुक्त कुमार अनुराग की अध्यक्षता में राजस्व वसूली को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में भवनकर वसूली, बकाएदारों पर की गई कार्रवाई, सरकार की विशेष योजनाओं के परिणाम और आगामी महीनों की रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई।
राजस्व शाखा की रिपोर्ट के अनुसार, निगम क्षेत्र के कुल लक्षित भवनों में से अब तक 60 प्रतिशत से टैक्स वसूली की जा चुकी है। नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कर वसूली में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर वार्ड में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार काम अनिवार्य है।
OTS योजना बनी गेम चेंजर-दो करोड़ की वसूली
बैठक में यह जानकारी सामने आई कि सरकार की वन टाइम सेटलमेंट (OTS) योजना को लेकर निगम द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान का बड़ा प्रभाव देखने को मिला है। OTS योजना से अब तक लगभग दो करोड़ रुपये की वसूली की जा चुकी है।
कई वर्षों से टैक्स न चुकाने वाले 5872 होल्डिंग के बड़े बकाएदारों ने भी इस योजना का लाभ उठाकर अपने बकाया का भुगतान किया।
मानपुर स्थित दया इंजीनियरिंग वर्क्स ने तो OTS योजना के तहत 28 लाख रुपये जमा कर अपना बकाया सेटेलमेंट किया है। इस प्रक्रिया में उनके ऊपर दर्ज पुराने ब्याज व जुर्माने को माफ किया गया, जिससे उन्हें करीब 29 लाख रुपये की बचत हुई। निगम ने बताया कि अन्य कई बड़े करदाता भी इसी तरह योजना का लाभ उठाकर राजस्व में योगदान दे रहे हैं।
इस योजना का लाभ 31 मार्च 2026 तक लिया जा सकता है।
बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिए राजस्व बेहद अहम
नगर आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता, सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीटलाइट और अन्य नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए राजस्व का बढ़ना अनिवार्य है। इसी वजह से निगम का लक्ष्य है कि हर करदाता तक पहुंच बनाकर समय पर टैक्स भुगतान के लिए प्रेरित किया जाए।
उन्होंने सभी राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित किया कि हर वार्ड में लंबित मामलों की सूची तैयार कर विशेष अभियान चलाया जाए, ताकि अगले तिमाही तक वसूली में और तेजी लाई जा सके।
अधिकारियों ने बताया कि बढ़ी हुई वसूली से न केवल चल रही विकास योजनाओं को गति मिलेगी, बल्कि कई रुकी हुई परियोजनाओं को भी दोबारा शुरू किया जा सकेगा।
बैठक में उप नगर आयुक्त, टाउन प्लानर, राजस्व पदाधिकारी, स्पेरो कंपनी के प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
नगर आयुक्त ने बैठक समाप्त करते हुए कहा कि करदाताओं के सहयोग और निगम की सक्रियता से गया नगर निगम ने विकास की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाया है, जिसे आगे भी इसी रफ्तार से जारी रखना होगा।