भारतीय विश्वविद्यालयों में अब साल में दो बार प्रवेश संभव, यूजीसी ने जारी किया आदेश
भारतीय विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों को अब वर्ष में दो बार प्रवेश देने की अनुमति मिल गई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इस योजना को स्वीकृति दे दी है। इसकी सूचना यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया पर उपलब्ध है। शिक्षण सत्र 2024-25 से, जुलाई-अगस्त और जनवरी-फरवरी में दो बार प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे छात्रों को फायदा होगा, विशेष रूप से वे छात्र जो बोर्ड परीक्षा के परिणामों की देरी, स्वास्थ्य समस्याओं या व्यक्तिगत कारणों के कारण जुलाई-अगस्त सत्र में प्रवेश नहीं ले पाए थे।
साथ ही, उद्योग जगत के लोग भी वर्ष में दो बार कैंपस चयन प्रक्रिया संचालित कर सकते हैं, जिससे स्नातकों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उच्च शिक्षा संस्थान द्विवार्षिक प्रवेश की उपयोगिता को अधिकतम तभी कर सकते हैं, जब वे संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और छात्रों को इस बदलाव के लिए पर्याप्त रूप से तैयार करें। हालांकि, स्पष्ट किया गया है कि विश्वविद्यालयों के लिए साल में दो बार प्रवेश देना अनिवार्य नहीं होगा। जिन उच्च शिक्षा संस्थानों के पास आवश्यक ढांचा और शिक्षक संकाय हैं, वे इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।