शाह के बाद अब NSA अजित डोभाल से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह
 

 

पंजाब में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह नई दिल्ली में हैं. गुरुवार को अमरिंदर सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात की है. इससे पहले बुधवार को अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. कैप्टन अमरिंदर सिंह और अमित शाह की यह मुलाकात करीब 50 मिनट तक चली थी. 

आपको बता दे कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमित शाह से मुलाकात के बारे में कहा था कि उन्होंने मुलाकात में कृषि कानूनों का मसला उठाया और किसानों के मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने की अपील की, साथ ही एमएसपी की गारंटी की मांग की. वैसे पंजाब में बीते कुछ दिनों में जो राजनीतिक हालात बदले हैं, उसको देखते हुए कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू के प्रदेश पद छोड़ने और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बागी तेवर अपनाने के बीच अटकलों का बाज़ार गर्म है. माना जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं. हालांकि, इस बात को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है.