UP चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अखिलेश यादव ने कहा- 10 मार्च के बाद BJP होगी साफ 

 

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. वहीं यूपी की 403 सीटों वाली विधानसभा के लिए 7 फेज में चुनाव होंगे. यूपी में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. वहीं तारीखों के ऐलान के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, 10 मार्च के बाद उत्तर प्रदेश से बीजेपी का साफ होना तय.

आपको बता दे कि अखिलेश यादव ने कहा कि 10 मार्च के बाद उत्तर प्रदेश से बीजेपी का साफ होना तय है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी नियमों का पालन करेगी. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के लोग भाजपा सरकार को विदाई देने के लिए तैयार हैं. ये तिथियां राज्य में एक बड़े बदलाव का प्रतीक होंगी.