प्रियंका गांधी का एक और वादा, कहा- सरकार बनी तो आशा वर्कर्स को देंगे 10 हजार रुपए मानदेय  

 

अगले साल होने वाले यूपी व‍िधानसधा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जनता से एक और बड़ा वादा किया है. यूपी कांग्रेस प्रभारी और राष्‍ट्रीय महासच‍िव प्र‍ियंका गांधी ने इस बार कहा है कि अगर 2022 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है तो आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स 10 हजार रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा.

आपको बता दे कि आज प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, कांग्रेस पार्टी आशा बहनों के मानदेय के हक और उनके सम्मान के प्रति प्रतिबद्ध है और सरकार बनने पर आशा बहनों एवं आंगनबाड़ी कर्मियों को 10,000 रु प्रतिमाह का मानदेय देगी. इतना ही नहीं शाहजहांपुर में मुख्यमंत्री से मिलने जा रही आशा वर्कर्स को पुलिस द्वारा रोकने पर भी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला.  उन्होंने लिखा, ” यूपी सरकार द्वारा आशा बहनों पर किया गया एक-एक वार उनके द्वारा किए गए कार्यों का अपमान है. मेरी आशा बहनों ने कोरोना में व अन्य मौकों पर पूरी लगन से अपनी सेवाएं दीं. मानदेय उनका हक है. उनकी बात सुनना सरकार का कर्तव्य. आशा बहनें सम्मान की हकदार हैं और मैं इस लड़ाई में उनके साथ हूं.”