विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 10 मार्च को आएगा फैसला 
 

 

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यूपी की 403 सीटों वाली विधानसभा के लिए 7 फेज में चुनाव होंगे. मणिपुर में दो चरणों में वोटिंग होगी. पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक चरण में होगा चुनाव. वैसे बता दे यूपी में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी.

आपको बता दे कि चुनाव आयोग ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 15 जनवरी तक रोड यात्रा, पदयात्रा, बाइक रैली, साइकिल यात्रा और फिजिकल रैली पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा. इस दौरान कोई भी फिजिकल रैली नहीं हो सकेगी. पार्टियां डिजिटल और वर्चुअल तरीकों से प्रचार कर सकती हैं. वहीं डोर टू डोर कैंपेन के दौरान भी 5 लोगों ही इजाजत दी जाएगी. 15 जनवरी के बाद कोरोना की स्थिति और दिशानिर्देशों के हिसाब से चुनाव आयोग आगे निर्देश देगा.

Read more at: https://newshaat.com/national-news/congress-leader-udit-raj-calls-pm-modi-a-great-drama-car/cid6195050.htm