दुर्गा पूजा को लेकर 11 से 15 अक्तूबर तक रांची में 12 घंटे तक वाहनों के प्रवेश पर रोक

 

राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था बदल गई है. दरअसल, ट्रैफिक पुलिस ने दुर्गा पूजा को लेकर यह बदलाव किया है. इसके मद्देनजर 11 से 15 अक्तूबर तक राजधानी में निजी और यात्री वाहनों का प्रवेश 12 घंटे तक और भारी वाहनों का प्रवेश 20 घंटे तक वर्जित रहेगा. इसके अलावा रांची शहर में पूजा को लेकर पांच स्थानों पर अलग-अलग रूट से आए वाहनों के लिए पड़ाव की सुविधा बहाल की गई है. 

आपको बता दे कि रांची में सैनिक मार्केट और चर्च काम्पलेक्स, रातू रोड में न्यू मार्केट टेम्पो स्टैंड, डॉ जाकिर हुसैन पार्क, रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड और जिला स्कूल परिसर में अलग-अलग क्षेत्र से आने वाले वाहन के पड़ाव की व्यवस्था रहेगी. वैसे बता दे इस बात की जानकारी ट्रैफिक एसपी रेशमा रमेशन की ओर से जारी निर्देश में दी गई. निर्देश के मुताबिक रांची के कचहरी चौक से शहीद चौक, मेन रोड, सुजाता चौक तक निर्धारित तारीख तक निजी वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा का परिचालन नहीं होगा. जबकि इसके अलावा व्यावसायिक एवं यात्री वाहन और मिनीडोर, धुर्वा, बिरसा चौक, डोरंडा, सुजाता चौक, मुंडा चौक, बहुबाजार, कांटाटोली, डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक होकर धुर्वा तक जा सकेंगे.