एयरटेल यूजर्स के लिए बड़ी राहत, अब स्पैम कॉल्स से मिलेगी राहत, जानें क्या है एयरटेल का AI आधारित डिटेक्शन सिस्टम

 
स्पैम कॉल्स और फर्जी मैसेज से परेशान स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी राहत की खबर है। भारती एयरटेल ने अपने नेटवर्क पर एआई-आधारित तकनीक लागू करने की घोषणा की है, जो फर्जी कॉल्स और मैसेज पर अंकुश लगाएगी। यह तकनीक बिना किसी अतिरिक्त सर्विस रिक्वेस्ट या ऐप डाउनलोड के स्वतः ही सक्रिय हो जाएगी और रियल-टाइम में यूजर्स को संदिग्ध कॉल्स और मैसेज की जानकारी देगी।
एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने बताया कि यह नई सेवा 26 सितंबर की आधी रात से शुरू हो जाएगी। यह तकनीक एआई-सक्षम ‘स्पैम डिटेक्शन’ सिस्टम के जरिए सिर्फ दो मिलीसेकंड में कॉल का विश्लेषण करती है और यूजर्स को तुरंत अलर्ट भेजती है। विट्टल ने स्पष्ट किया कि इस सेवा का उपयोग पूरी तरह मुफ्त होगा, लेकिन कॉल को ब्लॉक करना या नहीं करना यूजर पर निर्भर करेगा।
गोपाल विट्टल ने बताया कि सर्विस कॉल्स जैसे स्विगी और जोमेटो को स्पैम से अलग रखने के लिए अन्य टेलीकॉम ऑपरेटरों से बातचीत चल रही है। फिलहाल यह सेवा सिर्फ स्मार्टफोन पर उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे फीचर फोन के लिए भी अपग्रेड किया जाएगा। साथ ही, अगर कोई नंबर गलती से स्पैम की कैटेगरी में आ जाता है, तो उसे सही कैटेगरी में लाने का सिस्टम भी जल्द ही शुरू किया जाएगा।
एयरटेल की इस नई पहल से यूजर्स को स्पैम कॉल्स से काफी राहत मिलेगी और उनके कॉलिंग अनुभव में सुधार होगा।