बिहार के भविष्य पर आज दिल्ली में मंथन, नीतीश कुमार की पीएम मोदी से अहम बैठक

 

National News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय दौरे पर रविवार को राजधानी दिल्ली पहुंचे। सोमवार को उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से औपचारिक मुलाकात का कार्यक्रम तय है। इस मुलाकात में बिहार के समग्र विकास, केंद्र-राज्य समन्वय और आगामी योजनाओं को लेकर विस्तृत बातचीत होने की संभावना है।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में राज्य के बुनियादी ढांचे, रोजगार सृजन और विकास परियोजनाओं को तेज गति देने जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से उठ सकते हैं। इसके साथ ही मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर भी दोनों नेताओं के बीच विचार-विमर्श होने के आसार हैं।

दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेताओं के साथ संगठनात्मक और राजनीतिक विषयों पर चर्चा करने का कार्यक्रम भी शामिल है।

गौरतलब है कि बिहार में नई एनडीए सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री का यह पहला दिल्ली दौरा है। इससे पहले पटना के गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी मंत्रिपरिषद ने शपथ ली थी। मुख्यमंत्री का सोमवार शाम दिल्ली से पटना लौटने का कार्यक्रम है।