AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना 

 

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आज अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर कहा है कि आम आदमी पार्टी के नेता उन परिंदों की तरह व्यवहार करते हैं जो दाना देखते ही चुंगने की कोशिश करते हैं लेकिन वह भूल जाते हैं कि वहां एक फंदा भी होता है और वह फंदा अपना काम करता है। आज उसी कानूनी रुपी फंदे में अमानतुल्लाह खान फंसे हैं जो इतने दिनों से दिल्ली वक्फ बोर्ड में गैरकानूनी ढंग से भर्ती करके उन पैसों का जो पब्लिक की भलाई पर खर्च हो सकता था उसका दुरुपयोग करने का काम करते रहे हैं।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि इस हिंदुस्तान में कानून का शासन चलता है और आप जब भी लूट करेंगे, चोरी करेंगे और भ्रष्टाचार करेंगे तो उसका जवाब आपको देना पड़ेगा। जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं लेकिन हैरानी इस बात की है कि आम आदमी पार्टी के नेता चाहे वह संजय सिंह हो, सौरभ भारद्वाज हो या फिर अन्य जो बयान दे रहे हैं, उन्हें अपने गिरवान पर झांककर देखने की जरुरत है। 

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर जांच एजेंसी अपना काम कर रही है तो फिर आम आदमी पार्टी के नेताओं के अंदर इतनी घबराहट क्यों है। अगर आप सही है तो सच सामने आएगा। 

उन्होंने कहा कि दरअसल, आम आदमी पार्टी के अंदर एक लंबी जमात अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का है और जब उन पर कार्रवाई होने लगती है तब वह चिल्लाना शुरू कर देते हैं। आज एक बार फिर से वह ड्रामा सबके सामने आया है।