28 से 31 दिसंबर तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा करेगी "अटल स्मृति सम्मेलन"
New Delhi: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने आज घोषणा की है की कल 28 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2025 के मध्य दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में "अटल स्मृति सम्मेलन" आयोजित किए जा रहे हैं.
इस सम्मेलन श्रृंखला का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री नितिन नबीन ने विगत 25 दिसम्बर को कस्तूरबा नगर विधानसभा के सम्मेलन को प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा, सांसद सुश्री बाँसुरी स्वराज एवं विधायक श्री नीरज बसोया आदि की उपस्थिती में सम्बोधित कर किया था. अब पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर के पदधिकारी एवं नेता शेष 69 विधानसभा स्तर के सम्मेलनों को सम्बोधित करेंगे.
श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा भाजपा अपने सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है और इन सिद्धांतों के निर्माण एवं पोषण में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं श्री अटल बिहारी की प्रबल भूमिका रही पर.
श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की बदलते समय के साथ पार्टी में नये नये कार्यकर्ता जुड़ते रहते हैं और ऐसे सभी कार्यकर्ताओं को अटल जी के जीवन के विभिन्न प्रसंगों से अवगत करा कर उनमे संगठात्मक चरित्र निर्मित करने के उद्देश्य से इन "अटल स्मृति सम्मेलनों" का आयोजन किया जा रहा है.