भाजपा का दावा और वादा पूरी तरह से फेल, दिल्ली की झुग्गी झोपड़ियों को उजाड़ा जा रहा है : अरविन्दर
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली ने कहा कि लागातार दो दिनों से कड़कड़डूमा और मंडावली की झुग्गियों को दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा उजाड़ने की कांग्रेस पार्टी कड़ी आलोचना करती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा, विधानसभा और निगम जैसे चुनावों में जहां झुग्गी वहीं मकान देने का भाजपा का दावा और वादा पूरी तरह से फेल साबित हुआ है। भाजपा की केन्द्र के 10 वर्षों के कार्यकाल में लगातार दिल्ली में झुग्गियाँ सरकार द्वारा तोड़ी जा रही है, जिस पर भाजपा के सातों सांसद , जनप्रतिनिधि, और नेता पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है, जो ग़रीबो के साथ विश्वासघात है।
अरविन्दर सिंह लवली ने कहा कि केन्द्र सरकार के अधीन डीडीए द्वारा बिना नोटिस दिए जे.जे. कलस्टर के गरीब लोगों को कड़कड़ती ठंड में बिना वैकल्पिक स्थान दिए उजाड़ना गैर कानूनी और मानवता की हत्या है। उन्होंने कहा कि संसद ने 20 दिसंबर, 2023 को किसी भी जेजे क्लस्टर के विध्वंस पर रोक लगाकर राजधानी के जेजे क्लस्टर में रहने वाले 50 लाख से अधिक लोगों को अगले तीन वर्षों तक राहत देने के लिए एक विधेयक पारित किया था, तो फिर किस आधार पर डीडीए पिछले दो दिनों से दिल्ली की झुग्गियों को उजाड़ने का काम कर रही है, और वही भाजपा के सासंदों की चुप्पी झुग्गीवसीयो और ग़रीबो के साथ धोखा देना है। श्री लवली ने कहा कि झुग्गीवालों के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा दिल्ली में राजीव रत्न आवास योजना के अंतर्गत बने हजारों मकानों को मौजूदा दिल्ली सरकार जहां एक ओर आवंटित नही कर रही हैं वहीं भाजपा लगातार राजधानी में गरीब लोगों को उजाड़ने पर उतारु है।
लवली ने कहा कि डीडीए आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थित रूप से एक साजिश के तहत उन जेजे क्लस्टरों को ध्वस्त कर रही है जिनमें भाजपा का जनाधार नही है और जो भाजपा के खिलाफ अपना मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों प्रदूषण नियंत्रण मामलों की आड़ में पिछले चार दशकों से अस्तित्व में निज़ामुद्दीन में जेजे क्लस्टर को ध्वस्त करना भाजपा के भय का उदाहरण था। भाजपा सांसद, जिन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान जेजे क्लस्टर के गरीब निवासियों को जहां झुग्गी वहीं मकान देने का झूठा वादा करके वोट हासिल किए थे, जबकि इन्होंने 10 साल के कार्यकाल में विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले झुग्गी वालों की दुर्दशा की कोई परवाह की। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद झुग्गीवासियों की समस्याएं की तरफ ध्यान देना तो दूर उनकी बातें सुनने को तैयार नहीं हैं।
श्री लवली ने कहा कि दिल्ली नगर निगम चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालकाजी में जेजे क्लस्टर के 3000 से अधिक निवासियों के पुनर्वास के लिए बनाए गए फ्लैटों की चाबियां देने का एक प्रतीकात्मक संकेत दिया था, लेकिन हारने के बाद भाजपा ने जेजे क्लस्टरों को उजाड़ने की नीति के तहत काम कर रही है। कांग्रेस पार्टी भाजपा की गरीब विरोधी नीति का विरोध करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी झुग्गीवासियां के साथ खड़ी है और उनके हितों की लड़ाई हर स्तर पर लड़ेगी।