मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली स्थित न्यू झारखंड भवन का किया उद्घाटन
दिल्ली में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नए झारखंड भवन का उद्घाटन किया, जहां उन्होंने झारखंडवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि झारखंड भवन का यह नया परिसर 60-65 कमरों के साथ तैयार हुआ है, जो पहले से मौजूद बसंत कुंज स्थित भवन की तुलना में कहीं अधिक बड़ा और सुविधाजनक है। पुराने भवन में सिर्फ 16-17 कमरे थे, जिससे दिल्ली आने वाले झारखंड के लोगों को काफी परेशानी होती थी। इस नए भवन से उन लोगों को विशेष राहत मिलेगी, जो सरकारी कामकाज, स्वास्थ्य चिकित्सा या अन्य कारणों से दिल्ली आते हैं।
सरकारी कामकाज और ठहरने की सुविधा
मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे समय से इस भवन का इंतजार किया जा रहा था, और अब इसके उद्घाटन से झारखंड के विधायकों, मंत्रियों, सांसदों, पूर्व विधायकों और आम नागरिकों के लिए ठहरने की बेहतर व्यवस्था हो सकेगी। भवन में रहने से लेकर खाने तक की सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।
आसानी से होंगे काम
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि नए भवन की लोकेशन बेहद सुविधाजनक है, क्योंकि इसके आस-पास कई सरकारी कार्यालय स्थित हैं। रेलवे स्टेशन और मेट्रो की सुविधा होने से लोगों को अपने कामकाज निपटाने में आसानी होगी। उन्होंने अंत में झारखंडवासियों को इस नई सुविधा के लिए पुनः बधाई दी।