दिल्ली भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग जन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

 
दिल्ली भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग जन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
दिल्ली भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग जन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत दिव्यांगजन को कृतिम अंग एवं सहायक उपकरण निशुल्क प्रदान करने हेतु दो दिवसीय पंजीकरण कैंप का आज उदघाटन प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रदेश दिव्यांग प्रकोष्ठ संयोजक श्री अरुण राय के साथ प्रकोष्ठ के कपिल देव गर्ग, अमित खत्री, मुकेश गुप्ता, रानी झा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थी।
दिल्ली भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के संयोजक अरुण राय ने बताया कि आज और कल दो दिन तक पंजीकरण कैंप प्रदेश कार्यालय के बाहर लगाया गया है जिसमें दिव्यांगजनों का पंजीकरण कर विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 9 दिसम्बर को पंजीकृत दिव्यांगजनों को निशुल्क कृतिम उपकरण एवं सहायक उपकरण का वितरण किया जाएगा।    
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों को भाजपा सदस्यता अभियान के अंतर्गत आज सदस्यता भी दिलवाया गया। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिव्यांग बिल 2016 जो पिछले 20 सालों से पेंडिंग था उसका समाधान कराने का काम किया और साथ ही दिव्यांगजन केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ ले सके उसके लिए उन्होंने यू.डी.आई.डी. कार्ड की व्यवस्था की जिससे पूरे देश में दिव्यांगजनों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सके।