दिल्ली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया रोजा इफ्तार का आयोजन, रोज़ादारों ने मिलकर मांगी तरक्की की दुआ

रमज़ान का पाक महीना इबादत, संयम और भाईचारे का प्रतीक माना जाता है। इस दौरान रोज़ा इफ्तार का विशेष महत्व होता है, जिसमें सभी समुदायों के लोग एक साथ इफ्तार कर आपसी सौहार्द को मजबूत करते हैं। इसी कड़ी में दिल्ली भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर में भव्य रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय अल्पसंख्यक एवं संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, मंत्री आशीष सूद, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आज़ाद, अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी नसरीन शेख, दिल्ली भाजपा के महामंत्री विष्णु मित्तल, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, डॉ. हर्षवर्धन, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष आतिफ़ रशीद, और दिल्ली अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी कारी मोहम्मद हारून समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने रोज़ादारों के साथ मिलकर इफ्तार किया और रमज़ान की मुबारकबाद दी।
दिल्ली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कई पदाधिकारी इरफान सलमानी, नासिर रज़ा, इमतियाज अहमद, जुल्फिकार, आस मोहम्मद मालिक, इकरार कुरैशी, मुस्तफा सिद्दीकी सहित अनेक कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
दिल्ली अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अनीस अब्बासी ने इस मौके पर कहा कि रमज़ान न केवल इबादत का महीना है, बल्कि समाज में सौहार्द और भाईचारे को बढ़ाने का भी समय है। उन्होंने कहा, "हमने इस आयोजन के माध्यम से सभी को एक मंच पर लाने का प्रयास किया है, ताकि सभी मिलकर देश और दिल्ली की तरक्की की दुआ करें और प्रधानमंत्री जी के 'विकसित भारत' के संकल्प को आगे बढ़ाने में योगदान दें।"