दिल्ली भाजपा का वादा, सत्ता में आते ही बिजली बिलों से सरचार्ज और अधिभार हटाएंगे

 

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा बिजली बिलों में लगाए जा रहे 7% पेंशन सरचार्ज की जांच के आदेश का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा लंबे समय से इस मुद्दे को उठा रही थी और अब उपराज्यपाल के आदेश के बाद 1100 करोड़ से अधिक के पेंशन सरचार्ज में हेरफेर का मामला सामने आ चुका है।

सचदेवा ने कहा कि बिजली बिलों में पेंशन सरचार्ज और पी.पी.ए.सी. अधिभारों के चलते उपभोक्ताओं पर अनावश्यक भार बढ़ाया जा रहा है। दिल्ली भाजपा की मांग है कि दिल्ली सरकार और डीईआरसी बिजली बिलों में लगाए गए सभी सरचार्ज की तुरंत समीक्षा करें। उन्होंने घोषणा की है कि फरवरी 2025 में सत्ता में आते ही भाजपा सबसे पहले बिजली बिलों में लगने वाले सभी अधिभार और सरचार्ज की समीक्षा करेगी और उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए उन्हें वापस लेने का आदेश जारी करेगी।